नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता भारत के लिए पहला गोल्ड

,

|

Share:


बुडापेस्ट में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. भारत के स्टार जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया है. नीरज ने इस बार 88.17 मीटर भाला फेंका है. इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाले खिलाड़ी बने. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 स्कोर करके दूसरे नंबर पर रहे. चेक रिपब्लिक के वालडेच ने 86.67 मीटर तक भाला फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

जेवलिन थ्रो में भारत से पहली बार किसी खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता है. अगर इस प्रतियोगिता के इतिहास को देखा जाए तो भारत का ये ओवरऑल तीसरा मेडल है. वहीं, इस प्रतियोगिता में भारत का किसी भी खेल स्पर्धा में पहला गोल्ड है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

बुडापेस्ट में रविवार की रात को हो रहे जेवलिन थ्रो में नीरज में अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और इसी के साथ गोल्ड मेडल के हकदार हो गए. पिछले साल ऑरिगान में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था.

इससे पहले 19 साल तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में मेडल जीतने में कामयाबी नहीं पाई थी. साल 2003 में अंजु बॉबी जॉर्ज ने लांग जम्प में कांश्य पदक जीता था.

 

Tags:

Latest Updates