वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा के मां और पिता ने दिए मजेदार रिएक्शन

|

Share:


बुडापेस्ट में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. इस जीत के साथ ही नीरज इस प्रतियोगिता में भारत के लिए किसी भी स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले एथलिट बन गए हैं. उनके इस जीत पर पूरी भारत खुशियां मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीरज को बधाई दी है. वहीं, नीरज के मां-पापा ने इस जीत पर क्या कहा पढ़िए.

नीरज चोपड़ा के मां-पापा ने क्या कहा?

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के मां-पापा दोनों बहुत खुश हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नीरज के पिता सतीश कुमार ने कहा कि यह पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, वह पूरे देश का बेटा है. वह देश के लिए प्रदर्शन करता है. वहीं, नीरज चोपड़ा की मां सोरज देवी ने कहा कि उसने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. उसके वापस आने के बाद हम जश्न मनाएंगे.

हरियाणा के सीएम ने भी दी बधाई

वहीं, नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि “यह खुशी की बात है कि भारत कई क्षेत्रों में चैम्पियन की भूमिका निभा रहा है और आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीता. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले एथलीट हैं. मैं नीरज चोपड़ा, उनके कोच, उनके परिवार और अन्य खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि युवा उनसे प्रेरणा लेंगे.”

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

वहीं, नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि  वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. सिर्फ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही नहीं, नीरज चोपड़ा ने कई अन्य चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता है. एथलेटिक्स के क्षेत्र में यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.”

Tags:

Latest Updates