झारखंड में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. नवंबर में चुनाव के साथ साथ नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. अब सभी पार्टियां जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. भाजपा सत्ता में वापसी के लिए अलग अलग तरह की रणनीतियां तैयार कर रही है.
वॉर रुम के जरिए सीटों पर निगरानी रखी जाएगी
चुनावी तैयार को लेकर इस बार एनडीए ने कोल्हान में प्रमंडल स्तरीय वॉर रूम गठन करने का निर्णय लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत कोल्हान की सभी सीटों पर निगरानी की जा सकेगी। निगरानी के लिए संगठन के राष्ट्रीय स्तर के नेता को नियुक्त किया जाएगा, ताकि कोई भी नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भितरघात न कर सके। यदि भितरघात की रिपोर्ट मिलती है तो वैसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वैसे चिह्नित नेताओं को संगठन से निष्कासित भी किया जा सकता है।