राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में बसा है मैक्लुस्कीगंज, जहां बीते कल यानी 25 सितंबर को नक्सलियों में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे साइट पर नक्सलियों ने एक पोकलेन, एक हाईवा, डीजी सेट मशीन सहित एक कार में आग लगा दी है. बता दें कि नक्सलियों ने इस घटना को शाम 7 बजे के आसपास अंजाम दिया है.
25 से 30 की संख्या में पहुंचे थे नक्सली
मिली जानकारी अनुसार 25 से 30 की संख्या में नक्सली घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. उसी दौरान रेलवे की थर्ड लाइन का निर्माण करने वाली आरवीएनएल (RVNL) के साइट पर खड़ी एक पोकलेन, एक हाईवा और एक क्रेटा कार को नकस्लियों ने जला दिया है. इस घटना के बाद आरवीएनएल के लिए काम करने वाले सभी कर्मी वहां से भाग गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
नक्सलियों द्वारा घटना की सूचना जैसे ही पुलिस-प्रशासन को मिली. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह और खलारी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर फरीद आलम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों ने पूरे मामले की जांच का भरोसा दिया.
कर्मियों ने भाग कर बचाई जान
बता दें कि जिस वक्त नक्सलियों ने साइट पर गाड़ियों में आग लगाया. उस वक्त कई कर्मचारी वहां मौजूद थे, सभी ने किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई है. उग्रवादियों को घटनास्थल पर फायरिंग भी की थी, जिसे देखकर सभी डर गए. नक्सली चंदवा की तरफ से नदी पार कर रेलवे साइट पर फायरिंग करते हुए पहुंचे थे.