I.N.D.I.A के बाद भाजपा को NDA की आई याद… तब तक ‘अकेला मोदी काफी है’

,

Share:

साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा तलासने में लग गई हैं. देश  की दो सबसे बड़ी गठबंधन I.N.D.I.A और NDA में कई पार्टियों के शामिल और बाहर होने का सिलसिला शुरू हो गया है तो कई पार्टियां अकेले चुनावी मैदान में उतरने पर विचार कर रही हैं. ऐसे में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है.

इंडिया के बाद आई भाजपा को NDA की याद

संजय राउत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि “जब हमने I.N.D.I.A का गठन किया तब भाजपा को NDA की याद आई, उससे पहले तक भाजपा के लिए ‘अकेला मोदी काफी है’ का नारा चल रहा था.

संजय राउत ने कहा जब I.N.D.I.A का गठन हुआ तब उनको सिर्फ मोदी नहीं और लोगों की जरूरत महसूस होने लगी. यह बहुत कमजोर NDA है. जिस NDA में शिवसेना और अकाली दल नहीं, वह NDA कमजोर है. NDA की असली ताकत शिवसेना और अकाली दल थे. हम ही उनके साथ 25 साल तक रहे. वहीं, उन्होंने NDA से AIADMK के निकलने पर कहा कि “एनडीए से अभी और पार्टियां भी टूटेंगी. इसके अलावा साल 2024 तक भाजपा भी टूटेगी.”

Tags:

Latest Updates