चाईबासा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल

,

|

Share:


TFP/DESK : चाईबासा में नक्सलियों द्वारा सारंडा के जंगलों में लगाए गए आईईडी विस्फोट हो गया है. वहीं इस विस्फोट में 209 कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जराइकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरु में आईईडी ब्लास्ट हुआ है.

सारंडा में ब्लास्ट की पुष्टि चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हुआ है. जिसमें एक जवान घायल हो गया है.

उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही है.गौरतलब है कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार झारखंड पुलिस अभियान चला रही है.

जिसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी.

जिसके बाद से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के दौरान भी पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिली हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल जा रहे सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं.

Tags:

Latest Updates