देवघर में पुलिसवालों का ही कट गया चालान, तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द

,

|

Share:


बाबा भोले की नगरी देवघर में पुलिस वाले का ही कट गया चालान. दरअसल, देवघर में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत की. बीते कल मगंलवार को सत्संग चौक के पास से वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई.

लेकिन इस अभियान के पहले दिन ही देवघर में ट्रैफिक पुलिस ने 10 पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट पकड़ा. अब कानून के रखवाले ही जब गलत करेंगे तब इन सभी पुलिसकर्मियों के लिए सजा भी दोगुनी कर दी गई. सभी पुलिसकर्मियों की बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. इसके अलावा जो पुलिस बिना हेलमेट के पकड़े गए थे. उन सभी से दोगुना फाइन दो-दो हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराया गया.

इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों का लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों की जब्त की गई बाइक, मालवाहक गाड़ी में लोड कर यातायात थाना मंगवाया गया. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों का लाइसेंस तीन-तीन माह के लिए निलंबित करने के लिए परिवहन कार्यालय को रिपोर्ट भेजा जा रहा है. डीटीओ को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. उक्त प्रक्रिया के बाद पुलिसकर्मियों की जब्त बाइक जिम्मानामा पर मुक्त की जाएगी.

इस अभियान में यह भी पाया गया कि कुछ पुलिसकर्मियों के मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर पुलिस भी लिखा हुआ है. जबकि पुलिसकर्मी अपने निजी वाहन पर पुलिस नहीं लिखवा सकते हैं.

इस चेकिंग अभियान में सीसीआर सह यातायात डीएसपी आलोक रंजन, यातायात प्रभारी एसआइ आतिश कुमार के साथ-साथ कई अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे. यातायात डीएसपी ने बताया कि अब लगातार यह अभियान जारी रहेगा. चाहे वह कोई भी हो, अगर ट्रैफिक के नियम तोड़ते हुए पकड़े जाएंगे तब पूरी सख्ती के साथ उनसे फाइन वसूली होगी. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन महीने के  लिए निलंबित किया जा सकता है.

Tags:

Latest Updates