दर्दनाक : दिल्ली में 30 से ज्यादा बार चाकू मारकर नाबालिग लड़की की हत्या, राहगीर बने रहे मूकदर्शक

|

Share:


28 मई को एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. वहीं, दुसरी तरफ धरना पर बैठे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं, बीते ही एक ऐसी खबर आई जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, दिल्ली के शहबाद डेयरी एरिया में एक 16 साल की नाबालिग लड़की की कई बार चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई.

हत्या का आरोप साहिल नामक युवक पर लगा. खबरों के अनुसार दोनों रिलेशनशिप में थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद साहिल ने उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. लगातार 30-40 बार साहिल ने चाकू से वार किया. कई बार उस चाकू से साक्षी के सिर पर भी वार किया गया. इतनी बार हमला करने के बाद भी साहिल का गुस्सा शांत नहीं हुआ. जिसके बाद नाली को ढकने वाले पत्थर से नाबालिग लड़की के सिर को कुचल दिया. जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त पीड़िता एक पार्टी में जा रही थी.

जब साहिल हमला कर रहा था तब पीड़िता चिल्ला रही थी. उसकी आवाज सुनकर लोग भी आए लेकिन किसी ने पीड़िता को बचाने की कोशिश नहीं की. इस पूरी घटना का रिकॉर्डिंग एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. नाबालिग की हत्या करने के बाद साहिल उस जगह से आराम से निकल गया.

मृतक के पिता ने शाहबाद पुलिस थाने में  मामला दर्ज कराया है. आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हत्यारे की पहचान हो चुकी थी. अब तक के जांच में ये सामने आया है कि 20 वर्षीय साहिल ही नाबालिग का हत्यारा है.

हिरासत में आरोपी साहिल : दीपेंद्र पाठक

ANI से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल Commissioner of police दीपेंद्र पाठक ने यह जानकारी दी है कि साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने के बाद आरोपी साहिल फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. जिसके बात उसे दिल्ली लाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सबूतों के आधार पर साहिल को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्र्चित करेंगे.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा : “दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.

दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद असुरक्षित : स्वाति मालीवाल

इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को घेरा औऱ कहा एक 16 साल की लड़की को 40-50 बार चाकू मारा गया और फिर पत्थर से कई बार वार किया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. कई लोग यह घटना देखते रहे, लेकिन बीच बचाव नहीं किया. दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद असुरक्षित हो गई है.

मालीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की अपील की है.

Tags:

Latest Updates