“M.S. Dhoni: The Untold Story” 5 साल बाद सिनेमाघरों में इस दिन फिर से होगी रिलीज

|

Share:


भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बायोपिक पांच साल के बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. स्टार स्टूडियोज ने महान क्रिकेटर एम.एस.धोनी पर आधारित फिल्म “धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी” को फिर से रिलीज करने की घोषणा कर दी है. स्टार स्टूडियोज प्रोडक्शन हाउस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से शेयर की है. प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- “जब माही फिर पिच पे आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ धोनी! धोनी! चिलायेगा.” बता दें एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 12 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हो रही है.

जैसा की आप जानते हैं फिल्म में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत धोनी की भूमिका में नजर आए थे और उनके साथ कियारा आडवाणी ने धोनी की पत्नी साक्षी धोनी का किरदार निभाया था. साथ ही दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने धोनी के पिता पान सिंह धोनी के किरदार में हैं. बताते चलें कि यह फिल्म पहली बार 30 सितंबर, 2016 को पूरे देश में रिलीज़ हो चुकी है. और इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

फिल्म की फिर से रिलीज के बारे में बात करते हुए, डिज्नी स्टार के हेड-स्टूडियो, बिक्रम दुग्गल ने कहा, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ना केवल स्टार स्टूडियोज के लिए है बल्कि दुनिया भर के भारतीयों के लिए भी है. हमारे सबसे सफल क्रिकेट कप्तान की प्रेरक यात्रा को यह फिल्म प्रदर्शित करती है. और इस फिल्म को रिलीज़ करने का उद्देश्य देश भर में धोनी के प्रशंसकों को क्रिकेट के सबसे जादुई पलों को जीने का एक और मौका देना है. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था, और इसमें भूमिका चावला, दिशा पटानी, कुमुद मिश्रा ने अन्य भूमिकाएं निभाईं थी.

Tags:

Latest Updates