भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में वो दिन आज आ ही गया जब किसी शेयर ने 1 लाख रुपये प्रति शेयर की ऊंचाई को पार कर लिया है. आज पहली बार ऐसा हुआ जिसने भारतीय शेयर बाजार की दुनिया में इतिहास रच दिया. दरअसल, आज सुबह ‘मद्रास रबर फैक्ट्री’ यानी की MRF कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला और देखते ही देखते यह शेयर 1 लाख प्रति शेयर के भाव को पार कर लिया.
बता दें, दुनिया के 10 सबसे मंहगे शेयरों में से यह एक मात्र ऐसा शेयर है जो 1 लाख को पार कर खिताब अपने नाम कर लिया है. दरअसल, पीई के हिसाब से यह शेयर भारत का सबसे मंहगा शेयर तो नहीं है पर बात करें कीमतों कि तो यह कीमत के हिसाब से अबतक का सबसे महंगा शेयर का खिताब अपने नाम कर लिया है. MRF का नाम अबतक के सबसे महंगे शेयरों में दर्ज हो गया है पर यह शेयर देश का सबसे महंगा स्टॉक नहीं बन पाया.
MRF STOCK : शेयर और चाल
कहते हैं रिस्क है तो इश्क है, ठीक इसी पैंतरे को दिखाते हुए MRF ने रिस्क लिया. हुआ यूं कि बाजार खुलने के बाद ही MRF के शेयर ने 1,075.25 रुपए यानी कि 1.09 फीसदी की ऊंचाई के साथ 1,00,043.80 रुपए के लेवल दिखा दिया जिसके बाद बीएसई पर जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थें. इस चाल से आंकड़ा देखते ही देखते लाखों में बदल गया.
बता दें, MRF शेयर ने मई में ही यह रिकॉड अपने नाम करने वाला था पर MRF का शेयर 1 लाख रुपए का आंकड़ा मात्र 66 रुपये और 50 पैसे से पीछे रह गया था और रिकॉर्ड नहीं बना पाया था.