मोदी सरनेम मानहानि मामले में सूरत सेशन कोर्ट से राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी. वहीं, सूरत कोर्ट के उस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से आज (07 अगस्त) राहुल गांधी की सदस्यता वापस से बहाल कर दी गई है. जिसके बाद राहुल गांधी आज संसद पहुंचे, उनके संसद पहुंचते ही कांग्रसियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी तो वहीं, झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस पार्टी की नीति चीन के साथ
लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि “ राहुल गांधी की नफ़रत की दुकान पर चायनीज समान है. उन्होंने कहा न्यूयार्क टाइम्स में एक बड़ी अच्छी खबर छपी है. जिसमें लिखा है 38 करोड़ रुपए ‘एक मीडिया” जैसी संस्था को मिला है. और वो संस्था को वो लोग लीड कर रहे हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ काम कर रहे हैं. भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए चायनीज पैसा दे रहे हैं. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी को चीन के साथ होने की बात कही.