झारखंड कांग्रेस के कई विधायक मुंबई पहुंच गए हैं. ऐसे में अब आपके मन भी सवाल आ रहा होगा कि दिल्ली की जगह मुंबई क्यों? क्योंकि कांग्रेस आलाकमान तो दिल्ली में रहती है. खैर, हम आपको बताते हैं कि मामला क्या है और क्यों विधायक मुंबई पहुंचे हुए हैं. दरअसल, आज से (15 जून) मुंबई में राष्ट्रीय स्तर का विधायक महासम्मेलन शुरू हो रहा है जो 18 जून तक चलेगा. इस सम्मेलन में कई बड़े नेता भी पहुंचेंगे. मिली जानकारी के अनुसार इसमें पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, मीरा कुमार और शिवराज पाटिल के भी आने की सूचना है. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने झारखंड समेत अन्य राज्यों के भी विधायक जुट रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 2500 से ज्यादा विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं, झारखंड से कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टी के एक विधायक के भी कार्यक्रम में जाने की सूचना है.
झारखंड से ये विधायक गए
वहीं, अगर बात झारखंड की करें तो राज्य से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा, विधायक दीपिका पांडेय, पूर्णिमा नीरज सिंह, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की और अनूप जयमंगल सिंह के अलावा कई और विधायक की मौजूदगी है. वहीं, झारखंड से गैर-कांग्रेसी विधायकों की बात करें तो विनोद सिंह का नाम भी सामने आ रहा है.
दिल्ली में भी लगा था कांग्रेसियों का दरबार
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात कुछ समय पहले ही सामने आई थी, जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा शुरू हुई कि कांग्रेसी विधायक दिल्ली कूच कर चुके हैं और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात कर रहे हैं. दरअसल, कुछ समय पहले प्रदेश प्रभारी झारखंड के दौरे पर थे और वो जिलों का दौरा कर रहे थे. इस दौरान उन्हें कई मंत्रियों का फीड बैक सही नहीं मिला था, जिसके बाद से ही चर्चा शुरू हुई कि हेममत सोरेन मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकती है.