ICC वनडे मैचों के गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज पहले स्थान पर पहुंचे, देखें नई लिस्ट

|

Share:


आईसीसी ने वनडे मैचों के लिए गेंदबाजों की नई रैंकिंग जारी कर दी है. नई रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टॉप पर पहुंच चुके हैं. सिराज का वनडे में रेटिंग प्वाइंट 694 है. वहीं, दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड हैं, उनका रेटिंग प्वाइंट 678 है.

फाइनल में शानदार प्रदर्शन का मिला फायदा

बता दें कि एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जबरदस्त झटका दिया था. सिराज ने फाइनल मुकाबले में 21 रन देकर छह विकेट झटके थे. इस मुकाबले में श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

देखें नई लिस्ट

  1. मोहम्मद सिराज – भारत – 694
  2. जोश हेजलवुड- न्यूजीलैंड- 678
  3. ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड- 677
  4. मुजीब उर रहमान- अफगानिस्तान- 657
  5. राशिद खान- अफगानिस्तान- 655
  6. मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया- 652
  7. मैट हेनरी- न्यूजीलैंड- 645
  8. एडम जैंमा- ऑस्ट्रेलिया- 642
  9. कुलदीप यादव- भारत – 638
  10. शाहीन शाह अफरीदी- पाकिस्तान- 632

27वें स्थान पर जसप्रीत बुमराह

आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिग में टॉप-10 में भारत के दो गेंदबाज हैं. मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. वहीं, नौवें स्थान पर  भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं. इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में तीसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं. उनका रेटिंग प्वाइंट 555 हैं और वो 27वें स्थान पर हैं. आपको बता दें कि बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से मैदान से बाहर थे. ऐसे में उमका रैंकिंग नीचे चला गया है.

 

Tags:

Latest Updates