विधायक शिल्पी नेहा तिर्की आज ईटकी प्रखण्ड के ग्राम गढ़गाँव में आयोजित सरना प्रार्थना सभा सह झण्डा गढ़ी कार्यक्रम की 24 वी वर्षगांठ में भी शामिल हुई. आज के विविध कार्यक्रमों में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं के साथ ही ग्रामीणों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही.
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने क्या कहा-
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काम कर रही इंडिया गठबंधन की सरकार, सभी के साथ के बलबूते पर विकास के पहिये पर तेज़ी से दौड़ रही है जिससे हम सभी के उज्जवल भविष्य की गारंटी सुनिश्चित है.
आज अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के शिलान्यास के लिये आयोजित अनेक समारोह में अपने सम्बोधन में तिर्की ने कहा कि न केवल उन्हें बल्कि सरकार को भी सबसे ज़्यादा भरोसा आम जनता विशेषकर ग्रामीण भाई-बहनों से ही है. उन्होंने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पाँच प्रखण्ड के लोग बहुत अधिक जागरूक हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.
इन सड़कों का हुआ शिलान्यास
आज आयोजित विभिन्न समारोहों में मांडर प्रखण्ड के बाजार टांड से करगे तक और मांडर के मुख्य पथ कंजिया इमली पेड़ से स्कूल टंगरा तक पथ निर्माण का शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया. इसके अलावा चान्हो प्रखण्ड के ग्राम बेयासी में पीसीसी पथ का शिलान्यास भी हुआ. जबकि बेड़ो प्रखण्ड के ग्राम करकरी टंगरा टोली में पीसीसी पथ का शिलान्यास में भी ग्रामीणों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही.