Ranchi : गढ़वा विधानसभा से झामुमो के प्रत्याशी के तौर पर मिथिलेश ठाकुर ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
मिथिलेश ठाकुर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ समाहारणालय पहुंचे थे. बता दें कि नामांकन से पहले मिथिलेश ठाकुर गढ़देवी के मंदिर पहुंचे थे जहां उन्होंने माता के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद भी लिया .
मिथिलेश ठाकुर के नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होने वाले थे हालांकि वे शामिल नहीं हो सके.
गौरतलब है कि अभी तक झामुमो ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. गढ़वा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है, बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी चुनावी मैदान में नजर आएंगे तो वहीं निर्दलीय से गिरिनाथ सिंह भी रण भूमि में होंगे.