कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन की जीत पर मिथिलेश ठाकुर व हफीजुल अंसारी ने दी बधाई

, ,

|

Share:


Ranchi : गांडेय उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जीत हासिल कर ली है.

बता दें कि कल्पना सोरेन ने भाजपा के दिलीप वर्मा को 26,490 वोटो से हराया है. वहीं उनकी जीत पर झारखंड सरकार के कई मंत्री विधायक कल्पना सोरेन को सोशल मीडिया पर बधाई एंव शुभकामनाएं दे रहे है.

इसी कड़ी में झारखंड सरकार के पेयजल मंत्री मीथलेश ठाकुर ने कल्पना सोरेन को बंधाई दी है, उन्होंने अपने पोस्ट में कल्पना सोरेन की तरस्वीर साझा कर लिखा है गांडेय विधानसभा उपचुनाव में श्रीमती कल्पना सोरेन जी ने बड़ी जीत दर्ज की है.आपको जीत की ख़ूब बधाई एवं अशेष शुभकामनाएँ.

https://x.com/MithileshJMM/status/1797929137346433333

वहीं खेल मंत्री हफीजुल अंसारी ने भी सोशल मीडिया पर कल्पना सोरेन को जीत की बधाई दी है.

https://x.com/hafizulhasan001/status/1797938877841457311

Tags:

Latest Updates