shilpi neha tirkey

राज्य की कृषि मंडियों को लेकर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का बड़ा फैसला ,कहा…

|

Share:


हेमंत सरकार के नए मंत्रिमंडल में मांडर विधायक शिल्पी नेता तिर्की को कृषि एवं सहकारिता विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से राज्य के किसना और व्यापारी वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. इसी कड़ी में 9 दिसंबर को चैंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी.

इस मुद्दे पर हुई बात

राज्य की कृषि मंडियां सशक्त हों, ट्रेडर्स और कृषकों के आपसी समन्वय से राज्य में मंडियों का विकास हो, कृषकों का उत्थान हो और मंडी में व्याप्त असुविधाओं के समाधान पर चैंबर और मंत्री की सकारात्मक वार्ता हुई. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बाजार समितियों में रिफॉर्म की आवश्यकता बताते हुए समितियों का रिकंस्ट्रक्शन और बाजार समितियों में ओपन वेयरहाउस की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। यह भी बताया कि झारखंड में उत्पादित उत्पाद को अन्य देशों में निर्यात की सुविधा उपलब्ध कराने से भी कृषकों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.

मंत्री ने क्या कहा-

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड की कृषि मंडियों को मॉडल कृषि मंडी के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जताते हुए, व्यापारियों के समन्वय से कार्य को गति देने की बात कही.

Tags:

Latest Updates