झारखंड के इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी, भारी बारिश होने की जताई संभावना

|

Share:


झारखंड में आगामी दो दिन राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 अगस्त को राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो इन दो दिनों में बारिश के साथ साथ वज्रपात होने की संभावना है. मौसमस वविभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि भारी बारिश में बाहर न जाएं और वज्रपात के समय पेड़ों के नीचे शरण ना लें.

मैसाम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के पूर्व-उत्तर दिशा से लेकर मध्य-पूर्व खाड़ी तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से खाड़ी के उत्तरी हिस्से में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके प्रभाव से राज्य के सभी हिस्सों में बारिश होगी.

आज यानी 17 अगस्त को झारखंड के 5 जिलों में अधिक बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.  जिन जिले में भारी बारिश की बात कही गयी है, उसमें रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा है. वहीं 18 अगस्त यानी कल पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश होने की संभावना है.  बीते 16 अगस्त को संताल परगना के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई है.  इस बारिश से खेतिहर किसानों को खेती में काफी मदद होगी.

 

Tags:

Latest Updates