रांची के एयरपोर्ट से दिल्ली का एक ठग गिरफ्तार किया गया. खबर बीते शनिवार शाम की है जब मोरिस सिल्वर नामम व्यक्ति को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बरियातू थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पूरा मामला समझिए
दरअसल, बरियातू थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला को ऑनलाइन एक एनआरआई आदमी से प्यार हो गया. धीरे-धीरे महिला और मोरिस सिल्वर की बातें होने लगी. उस ठग ने खुद को मर्चेंट नेवी में कार्यरत बताया था. जब इस महिला का प्यार परवान चढ़ा तब मोरिस ने इस महिला से डेढ़ लाख रुपए मांगे. उसने बताया कि वो अभी शिप पर है और उसके माता-पिता की तबियत खराब है. इसलिए उसे ये पैसे चाहिए. तब महिला ने उसे पैसे दे दिए.
धीरे- धीरे जब मोरिस किसी बहाने से या मजबूरी का नाम लेकर और पैसे की मांग करने लागा. तब इस महिला को एहसास हुआ कि उसे ठगा जा रहा है. इसी मामले को लेकर 24 अप्रैल को वो बरियातू थाना पहुंची और इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई.
ठग खुद आ गया झांसे में
मामला दर्ज कराने के बाद महिला ने मोरिस को पकड़वाने के लिए एक योजना तैयार की. वो मोरिस से बात करती रही. जब मोरिस ने एक बार फिर पैसे की मांग की तब इस महिला ने पैसे ना होने की बात बताई. लेकिन इस महिला ने मोरिस को बताया कि उसके पास जेवर है. इस महिला ने कुछ नकली जेवर की तस्वीरें भी भेजी और कहा कि अगर ये जेवर उसे चाहिए तो आकर ले जाए.
इस झांसे में फंसने के बाद मोरिस अपने एक साथी के साथ दिल्ली से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. रांची एयरपोर्ट पर मोरिस ने इस महिला को संपर्क किया. जिसके बाद महिला ने बरियातू थाना को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोरिस सिल्वर को गिरफ्तार कर लिया.
मोरिस का वर्तमान पता दिल्ली के द्वारका के मोहन गार्डेन का हाउस नंबर-2 है. मोरिस के गिरफ्तारी के बाद इसके पास से तीन मोबाइल, एक घड़ी और एक पासपोर्ट बरामद किया गया है.