अगले महिने यानी सितंबर में अगर आप रेल यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. सितंबर में कुछ रुटों में ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ रुट की ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. पहले डिटेल्स जान लें उसके बाद ही टिकट बुक करें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें बिलासपुर में रेलवे का विकास कार्यों किया जा रहा है जिसे देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
-गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 11, 18, 25 सितंबर और 02, 09 अक्टूबर, 2023 को गोरखपुर से रद्द रहेगी
-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 19, 26 सितंबर और 03, 10 अक्टूबर, 2023 को शालीमार से रद्द रहेगी
-टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 सितंबर और 2, 4, 9 व 11 अक्तूबर, 2023 को टाटानगर से रद्द रहेगी
-अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस 20, 22, 27 व 29 सितंबर और 4, 6, 11 व 13 अक्तूबर, 2023 को अमृतसर से रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग
-आनंद विहार से होकर पुरी जाने वाली ट्रेन
-आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
-लखनऊ- वाराणसी-दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते की बजाय कानपुर प्रयागराज- मिर्जापुर- दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 सितंबर तथा 1, 3, 6, 8, 10, 13 व 15 अक्तूबर, 2023 को चलेगी
-पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय- वाराणसी- प्रतापगढ़- लखनऊ- कानपुर के बजाय दीनदयाल उपाध्याय- मिर्जापुर- प्रयागराज- कानपुर के रास्ते 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 सितंबर तथा 1, 3, 6, 8, 10, 13 व 15 अक्तूबर, 2023 को चलेगी.