भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मणिपुर रवाना हुए राहुल गांधी

, ,

|

Share:


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आज से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत होने वाली है. बता दें कि मणिपुर के थौबल जिला से इस यात्रा की शुरुआत होगी. थौबल जिले के खोंगजोम इलाके के एक मैदान में इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 6000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करेंगे.

वहीं अब खवर सामने आ रही है कि राहुल गांधी की विशेष इंडिगो फ्लाइट दिल्ली से रवाना हो चुकी है. इस फ्लाइट में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे औरक जयराम रमेश समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. इस दौरान पार्टी नेता ‘न्याय का हक मिलने तक’ और ‘सहो मत डरो मत’ जैसे नारे लगाते नजर आए हैं.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. राहुल गांधी 60 से 70 यात्रियों के साथ पैदल और बस से सफर करेंगे. हालांकि, पहले यह राजधानी इंफाल से शुरू होने वाली थी, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया. कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें विडियो के कैप्शन में लिखा है, “आ रहे हैं…न्याय का हक लेने.”

Tags:

Latest Updates