RANCHI : ग्रामीण विकास विभाग में कथित तौर पर 3000 करोड़ के हुए कमीशन घोटाला की जांच कर रही ईडी की रडार पर कई विधायक व मंत्री आने वाले हैं.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि झारखंड के दो मंत्री और दर्जनों विधायक के नाम सामने आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक ईडी बारी-बारी से इन नेताओं का बयान दर्ज करेगी.
ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर में हुई कमीशनखोरी में कुछ ऐसे विधायकों का भी नाम आया है, जो पहले भी अलग-अलग मामलों में ईडी के रडार पर रहे हैं.
वहीं ईडी ने जांच में पाया है कि मंत्री आलमगीर आलम के जरिए इन नेताओं द्वारा टेंडर का आवंटन कराया जाता था। इन ठेकों में भी कमीशनखोरी होने का खुलासा हुआ है.