कर्नाटक में कांग्रेस एकतरफा बहुमत प्राप्त करने के बेहद करीब है. कर्नाटक में कांग्रेस के सामने बीजेपी का कोई दाव नहीं चल पाया. कांग्रेस की इस बड़ी जीत को लेकर यह कहा जा रहा है कि राहुत गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल रही इसी के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी जीत का क्रेडिट दिया जा रहा है. बता दें कि बतौर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष खड़गे का यह पहला बड़ा चुनाव था और वे इसमें खड़े उतरे हैं. इस जीत के बाद खड़गे का पद और ऊंचा हो जाएगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत पर ट्वीट कर कहा, ”यह वास्तव में कर्नाटक के लोगों की जीत है. उन्होंने अपने प्रगतिशील भविष्य, अपने कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए मतदान किया है. हम पर विश्वास करने के लिए हम हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद करते हैं. कांग्रेस पार्टी 5 गारंटियों को लागू करेगी. जय कर्नाटक! जय हिन्द!”
खड़गे ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
जब से खड़गे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने हैं तब से ही बीजेपी उनकी तुलना पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ कर रही थी. बीजेपी का कहना था कि खड़के गांधी परिवार के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाएंगे लेकिन कर्नाटक की इस भव्य जीत के साथ खड़गे ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. खड़गे ने साबित कर दिया कि उनकी भी अलग पहचान है और वे अपने तरीके से काम करने लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं.
इस जीत के साथ खड़गे ने दिखा दिया कि उनके गृह राज्य में उनका बोलबाला है. जीत के साथ खड़के के लिए चीजें बदलेंगी अब पार्टी को आगे बढ़ाने को लेकर उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाएंगी.