मधुकोड़ा नहीं लड़ पाएंगे झारखंड विधानसभा चुनाव !

|

Share:


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मधुकोड़ा के विधानसभा चुनाव लड़ने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को मधुकोड़ा की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने खुद को कोयला घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध किया था, ताकि वे राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकें.

3 सितंबर को हुई थी सुनवाई

मामले की सुनवाई पहले भी 3 सितंबर को हुई हुई थी. सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। तब सीबीआई की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील आरएस चीमा और वकील तरन्नुम चीमा ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि मधुकोड़ा द्वारा दायर इसी तरह की याचिका मई 2020 में खारिज कर दी गई थी और उसी राहत का अनुरोध करने वाली उनकी नई याचिका विचार करने योग्य नहीं है.

 

Tags:

Latest Updates