ऑनलाइन गेम्स खेलते-खेलते हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने सिलीगुड़ी से गोड्डा पहुंची युवती

,

|

Share:


आज कल मोबाइल में ऑनलाइन गेम्स का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. गेम्स खेलने के साथ-साथ बच्चे इसके जरिए प्रेम प्रसंग में भी पड़ते जा रहे हैं. इसी तरह का मामला बंगाल से भी सामने आया है. बता दें एक युवती सिलीगुड़ी से गोड्डा अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई. जिस लड़के से मिलने वो पहुंची वो नाबालिग था. पुलिस को इस बात की खबर की गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ ले गई.

क्या है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक गोड्डा सदर प्रखंड का एक नाबालिग किशोर फ्री फायर मोबाइल गेम खेला करता था। मोबाइल गेम से ही उसकी दोस्ती बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली एक युवती से हो गई। दोनों की दोस्ती ने धीरे-धीरे प्यार का रुप ले लिया. प्यार इस हद तक आगे बढ़ गया कि युवती अपना घर छोड़कर गोड्डा स्थित अपने प्रेमी के घर आ गई। नाबालिग किशोर ने युवती को अपने नानी घर महागामा के एक गांव में रख दिया।

युवती के परिजनों ने पुलिस में की शिकायत

युवती के घर से भाग जाने के बाद उसके परिजनों ने बंगाल पुलिस से युवती की गुमशुदगी की शिकायत की. परजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। युवती के मोबाइल लोकेशन से परिजनों को जब पता चला कि युवती गोड्डा में है, तब वे लोग वहां के एक एनजीओ की मदद से बुधवार को गोड्डा पहुंचे।

युवती के परिजनों ने झारखंड पुलिस को पूरा मामला बताया. इसके बाद गोड्डा एसडीएम केरकेट्टा ने गुरुवार को सदर बीडीओ रौशन कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी गजेश कुमार आदि की उपस्थिति में मुफस्सिल थाना में बच्चीे की काउंसलिंग की। नाबालिग किशोर के पिता से पूछताछ के बाद युवती को महागामा से लाया गया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में काउंसलिंग कर युवती को उसके परिजनों के हाथों सौंप दिया गया।

Tags:

Latest Updates