Loksabha Election: झारखंड में कांग्रेस (Congress) को लोकसभा चुनाव से पहले एक और झटका लगा है. अब ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मारुत नंदन सोनी ने बीजेपी का दामन थाम. सुबह में खबर आयी कि सीता सोरेन ने JMM के सभी पद और विधायिकी से इस्तीफा दे दिया हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे.
मारुत नंदन सोनी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण किया. भाजपा नेताओं ने मारुत नंदन का सवागत काफी उत्साह के साथ और माला पहना कर किया.
मारुत नंदन सोनी ने कहा कि भाजपा के हर एक सिपाही को लेकर साथ चलेंगे.
सदस्यता ग्रहण करने के बाद मारुत नंदन सोनी ने कहा कि भाजपा के हर एक सिपाही को लेकर साथ चलेंगे. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे. मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह सहित प्रदेश व जिले के भाजपा के शीर्ष नेता उपस्थित थे.
मारुत नंदन सोनी की भाजपा की सदस्यता ग्रहण के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता भोला चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि संजय प्रसाद कमलापुरी, नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, कक्कू जायसवाल आदि कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बधाई दी है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं का यूं पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होना गठबंधन के लिहाज से ठीक नहीं हैं. गठबंधन को सीता सोरेन के रूप में वैसे ही बाउट बड़ा झटका लगा हैं. सीता सोरेन ने भी आज दिल्ली में JMM के सभ पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गयी हैं
ऐसे में इंडिया गठबंधन को इस बात पर बैठ कर मंथन करने की ज़रुरत हैं कि पार्टी के नेताओं कैसे बचाएँ.