लोबिन हेम्ब्रम

लोबिन हेम्ब्रम बोरियो में खूब गरजे! कहा- मुझे सच बोलने की सजा मिली, झारखंड से JMM को उखाड़ फेंकूंगा

,

|

Share:


लोबिन हेम्ब्रम बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र बोरियो पहुंचे.

क्षेत्र में साहिबगंज से लेकर ललमटिया तक अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया. कार्यकर्ताओं ने लोबिन हेम्ब्रम के काफिले के साथ बाइक रैली भी निकाली. लोबिन हेम्ब्रम ने बोरियो में जनसभा को भी संबोधित किया.

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब गुरुजी (शिबू सोरेन) की पार्टी नहीं रही. आज के झामुमो में वरीय नेताओं और आंदोलनकारियों का सम्मान नहीं है.

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि कोल्हान टाईगर चंपाई सोरेन को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर फेंका गया.

मुझे सच बोलने की सजा मिली. जिस पार्टी को मैंने अपने संघर्ष से सींचा, उसी पार्टी से मुझे 6 साल के लिए निकाल दिया गया.

मेरी विधायकी छीन ली गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने के अलावा और कोई च्वॉइस नहीं बची थी.

लोबिन हेम्ब्रम ने फिर याद दिलाया घोषणापत्र का वादा
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि स्थानीय नीति बनेगी.

नियोजन नीति का आधार स्थानीयता होगी. पेसा कानून लागू करने का वादा किया था. 25 करोड़ रुपये तक की ठेकेदारी स्थानीय युवाओं को देने का वादा किया था.

सरकार गठन के 6 महीने में युवाओं को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी लेकिन अब तो साढ़े 4 साल बीत गये लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ.

बाहरियों को नौकरी दी जा रही है. आदिवाी अस्मिता खतरे में है. उन्होंने कहा कि मैंने सरकार को आईना दिखाया तो मुझे सजा मिली. 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.

लोबिन हेम्ब्रम ने पलायन-विस्थापन का मुद्दा उठाया
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि हम केंद्र सरकार को खनिज संपदा पर 85 फीसदी रॉयल्टी देते हैं. बदले में हमें क्या मिला?

पलायन, विस्थापन, भूख और गरीबी.

ललमटिया में कोयला खदान संचालित है. सीएसआर फंड से 300 बेड का अस्पताल बनवाना था. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे इसे महागामा में बनवाना चाहते थे.

मैं चाहता था कि ऐसी जगह बने कि बोआरीजोर से लेकर बोरियो और बरहेट तक की आबादी को इसका लाभ मिले लेकिन मुख्यमंत्री ने एमओयू साइन करके इसे महागामा में बनने दिया. हमारी हकमारी हो गई.

लोबिन हेम्ब्रम ने लगाया दरकिनार करने का आरोप
पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कभी भी सरकार चलाने या नीतिगत मसलों पर कोई सलाह नहीं मांगी. कोई सवाल नहीं पूछा. कभी जानने का प्रयास नहीं किया कि क्या समस्या है.

हमें दरकिनार किया गया.

चंपई सोरेन विकट राजनीतिक परिस्थियों में सीएम बने थे. 5 माह तक भली-भांति राज्य में सरकार चलाई. जनहित के काम किए. चुनाव होने में और 3 माह ही रह गये थे.

उनको सीएम रहने देते लेकिन जेल से बाहर आते ही हेमंत सोरेन ने उनको दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका.

चंपाई सोरेन ने बीजेपी ज्वॉइन किया और अगले ही दिन मैं भी इसमें आ गया. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति हमारी आस्था है.

हमने बीजेपी का झंडा उठा लिया है. केवल बोरियो ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड से झामुमो को निकाल बाहर करेंगे.

Tags:

Latest Updates