Ranchi : झारखंड के कई इलाकों में अगल पांच दिनों कर बारिश होनी की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. वहीं राज्य में मानसून की गतिविधियां कुछ दिनों से कमजोर पड़ी हुई है.
वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राज्य में मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना जताई है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर एक बार फिर राज्य में पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत राज्य में कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही वज्रपात को लेकर भी लोगों से सावधानी बर्तने को कहा है.
जिन जिलों में बारिश की अधिक संभावना है उनमें दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज का इलाका है जहां अच्छी बारिश हो सकती है.