झारखंड की गठबंधन सरकार की गलियारों में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. बता दें कि जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद अब राजनितिक दलों में कई कयास लगाए जा रहे.
अब खबर आ रही है कि झारखंड के प्रमुख सत्ताधारी पार्टी (जेएमएम) ने मुख्यमंत्री आवास (पुराना) के सभागार में एक आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक 3 जनवरी यानी बुधवार को शाम 4 बजे होगी. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कानूनी पहलुओं और संभावित निर्णयों पर चर्चा की जा सकती है
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बैठक में कानूनी पहलुओं और संभावित निर्णयों पर विचार किया जा सकता है, जिससे राजनीतिक स्थिति में सुधार हो सकता है.
बता दें कि सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद उत्पन्न होने वाले राजनीतिक चुनौतियों के बीच, यह बैठक महत्वपूर्ण साबित हो सकती है जो झारखंड के राजनीतिक दलों के भविष्य को सुनिश्चित कर सकती है.