CM आवास में 11 बजे से शुरू होगी विधायक दल की बैठक

, ,

|

Share:


Ranchi : अब से ठीक कुछ देर बार मुख्यमंत्री आवास में विधायक दल की बैठक शुरू होनी वाली है. बता दें कि हेमंत सोरेन द्वारा आज सत्ताधारी विधायक दल की बैठक बुलाए गई है. इस बैठक में शामिल होने कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी रांची पहुंचने वाले है.

इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. एक औऱ माना जा रहा है इस बैठक के बाद राज्य में बड़ा परिर्वतन आ सकता है क्योंकि सत्ताधारी विधायक दल की बैठक के एक दिन पहले मुख्यमंत्री चपांई सोरेन के सरकारी और गैर-सरकारी सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं.

एक दिन पहले के भी सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे. मंगलवार को सीएम चंपाई सोरेन को दुमका में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ-साथ परिसंपत्तियों का भी वितरण करना था.

लेकिन वे उसमें शामिल नहीं हुए. मंत्री बसंत सोरेन और दुमका के सांसद नलिन सोरेन कार्यक्रम में शरीक हुए.

वहीं दूसरी ओर ये चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बुलाई गई है. जिसमें चुनावी रणनिति तैयार किया जाएगा.

Tags:

Latest Updates