Ranchi : भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बिना नाम लिए सोरेन परिवार की बहू कल्पना सोरेन पर हमला बोला है. लक्षमीकांत वाजपेयी ने कहा कि बहन किस आदिवासी की बात कर रही है, वे उन्हें बताना चाहते है कि भ्रष्टाचार के गैंग में हेमंत सोरेन अकेले आदिवासी है, बाकी उनके गैंग में कोई भी आदिवासी नहीं है, जो भ्रष्टाचार में शामिल हो.
आगे उन्होंने कहा कि इमानदार आदिवासी पर लांछन मत लगाओ. हेमंत ने खुद पाप किया है, बेईमानी की है, उन्हें खुद ही भुगतना होगा. समाज के नाम पर नहीं. इसलिए यह न कहे आदिवासियों को परेशान किया जा रहा है.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शानिवार को जमेशदपुर में आयोजित पार्टी की ओर से संवादादता सम्मेलन में संबोधित करते हुए उक्त बातें कही हैं.
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरन की राजनीति में एंट्री हुई. कल्पना सोरेन कई राजनीतिक मंचो पर भाषण देते हुए केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते नज़र आई हैं.
बता दें कि कथित जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.