ED का दावा, दिल्ली आवास में बरामद कैश और कार मामले में हेमंत ने गलत बयान दिया है…

, ,

Share:

Ranchi : कथित जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. बीते दिनों ईडी ने कोर्ट को चार्जशीट दाखिल किया था. जिसमें हेमंत सोरेन से संबधित ईडी ने कोर्ट को अहम जानकारी साझा किया है.

ईडी ने कोर्ट को बताया कि हेमंत सोरेन ने एससी-एसटी  थाने में 31 जनवरी को दी गई अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें मीडिया के मध्यम से पता चला था कि दिल्ली स्थित आवास से एक बीएमडब्ल्यू कार व 36 लाख कैश बरामद हुए है. जिसके बारे में हेमंत ने कहा था कि न तो वो कार के मालिक है और ना ही पैसों के बारें में उन्हें कोई जानकारी है.

हालांकि ईडी के जांच में पता चला कि कार का उपयोग हेमंत सोरेन खुद करते थे, वहीं दुसरी ओर हेमंत सोरेन हाई कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में बताया था कि दिल्ली स्थित आवास में मिले बरामद कैश जो इलाज के लिए रखे गए थे, इनमें से कुछ रुपये झामुमो से चंदा स्वरुप मिले थे.

ईडी ने चार्दशीट में बताया कि हेमंत सोरेन का हाई कोर्ट में दिया गया बयान उनके एससी- एसटी थाने में दिये गए बयान को काट रहा है. इससे साबित होता है कि एससी- एसटी थाने में ईडी के अधिकारियों पर झूठी प्रथामिकी दर्ज कराई गई थी.

Tags:

Latest Updates