झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र का आज तीसरा दिन था. आज भी सदन के बाहर भाजपा के विधायकों ने धरना दिया. विधायकों ने धरना देते हुए राज्य सरकार से झारखंड को सूखाड़ घोषित करने, इसके साथ ही विपक्ष ने नियोजन नीति को लेकर भी सरकार को घेरा. नियोजन नीति नहीं लागू करने पर अमर बाउरी ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि झारखंड के युवा ठगे हुए महसूस कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने आज फिर से राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग की है.
वहीं सदन के बाहर मांडर सीट से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री से सूखाड़ को लेकर चर्चा की गई है, मुख्यमंत्री राज्य को सूखाड़ घोषित करेंगे इसकी आशंका है. वहीं उन्होंने कहा नियोजन नीति को लेकर बीजेपी विधायकों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.
विधानसभा के बाहर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को भी मीडिया ने राज्य के लॉ एंड ऑर्डर पर घेरा तो मंत्री ने कहा कि हर जगह घटनाएं होती रहती हैं.
सदन के अंदर की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरु हुई. आज भी सदन काफी हंगामेदार रहा, आज सदन में सत्ता पक्ष ने ही पहले राज्य सरकार को घेरा. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने राज्य में खनिज की लूट को लेकर अपनी ही सरकार से सवाल पूछा. उन्होंने नियम के विरुद्ध खनन पट्टा देने की बात कही.
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो से राज्य में विधि व्यवस्था, नियोजन नीति और स्थानीय नीति जैसे मुद्दों पर चर्चा कराने का आग्रह किया. सीपी सिंह ने कहा इन मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही है इसलिए विपक्ष हंगामा कर रहा है.
इसी बीच सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
इसके बाद शून्यकाल के साथ सदन की शुरुआत हुई. इस दौरान हंगामे के बीच एक-एक कर सदस्यों ने शून्यकाल की सूचनाएं पढ़ीं. शून्यकाल के बाद सदन की कार्यवाही फिर से दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सदन में आज अनुपूरक बजट पर विधायकों ने अपना मत रखा. सत्ता पक्ष के विधायक सुदिव्यं कुमार ने अनुपूरक बजट पर अपना पक्ष रखते हुए मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर भाजपा को घेरा वहीं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अनुपूरक बजट के पक्ष में अपना मत जाहिर किया.
वहीं जामताड़ा से कांग्रेस विधायक ने सदन में बाबूलाल मरांडी और उनके बीच चल रही ट्वीटर वॉर को सदन में उठाया. उन्होंने कहा बाबूलाल पहले सेक्यूलर आदमी थे भाजपा के ऑफिस में घूसते ही बदल गए हैं. इसके साथ ही इरफान अंसारी ने मधुपूर को जिला बनाने की मांग सदन के समक्ष की है.
जिसके राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन को अनुपूरक बजट पेश करने का कारण बताया और सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और बीते 4 सालों में हेमंत सोरेन की सरकार के किए गए अच्छे कामों को भी गिनाया.
सदन के अंत में स्पीकर ने अनुपूरक बजट के प्रस्ताव बहुमत की सहमति से पास कर दिया. और इसके साथ ही सदन कल यानी 2 अगस्त 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन के आगे की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे से शुरु होगी.