झारखंड में 10 सितंबर को लोक जनशक्ति पार्टी का होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

,

Share:

अगला साल यानी 2024 राजनीतिक नजरिया से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में कार्यकर्ता सम्मेलन करने वाली है. इस सम्मेलन को लेकर लोजपा रांची जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी ने जानकारी दी है.

दिनेश सोनी ने कहा कि लोजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 10 सितंबर को निवारणपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में संगठन द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आहूत किया गया है. . कि इस सम्मेलन में 6 एजेंडा पर चर्चा की जाएगी. चुनावी वर्ष आने वाला है. साथ ही रांची महानगर में पार्टी को कैसे मजबूत बनाया जाए, इस पर मंथन होगी.

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीते शुक्रवार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ यानी ‘एक देश एक चुनाव’ के विचार पर भाजपा का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लागू किया जाना चाहिए.यकीनन इसमें कुछ कमियां हैं, कुछ तकनीकी बाधाएं भी होंगी जिसपर चर्चा करने की जरूरत है.कई ऐसी परिस्थितियां भी होंगी, जिसको पहले से ही हमलोंगों को सुधार करते हुए चलने की जरूरत है.

 

 

Tags:

Latest Updates