Ind vs Aus : KL Rahul की कप्तानी में कल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, देखें संभावित प्लेइंग-11

|

Share:


भारत कल यानी 22 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना पहला वनडे मुकाबला खेलेगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा. विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का यह सीरीज काफी मायनों में अहम है.

तीन वनडे और पांच टी-20 मैच होगा

इस सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज और पांच टी-20 मैच खेलेगी. इस सीरीज के पहले दो वनडे के लिए बीसीसीआई ने अलग टीम का ऐलान किया है. वहीं, तीसरे और आखिरी वनडे के लिए अलग टीम का चयन किया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है.

पहले दो वनडे मुकाबलों में KL Rahul करेंगे कप्तानी

बीसीसीआई ने पहले दो वनडे मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. वहीं, रोहित और हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल को दिया गया है. वहीं, रविंद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं, टीम में आर अश्विन और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम शामिल किया गया है.

तीसरे वनडे में रोहित-विराट-हार्दिक की वापसी

पहले दो वनडे में आराम के बाद भारतीय टीम में तीनों सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी. टीम में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा टीम कमान संभालेंगे और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिल जाएगी. वहीं, तीसरे वनडे से बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर रखा गया है.

पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग-11 : शुभमन गिल, ऋतुराज गाकयकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), सूर्याकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

Tags:

Latest Updates