शिव ठाकरे को तो आप जानते ही होंगे. जो बिग बॉस-16 में नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी भी जीत चुके हैं. सलमान खान के इस शो के बाद शिव, रोहित शेट्टी की शो खतरों के खिलाड़ी-13 में नजर आने वाले हैं. जहां शिव ठाकरे इस शो में स्टंट करते नजर आएंगे. शिव ठाकरे की फैन फॉलोईंग काफी है, इसके चलते इस सीजन शिव ठाकरे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं. और इस सीजन में वे मोटी रकम वसूल रहे हैं.
इसी बीच शिव ठाकरे ने खुलासा किया है कि बिग बॉस-16 के बाद उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स ऑफर किए गए. जिसमें कुछ बड़ी फिल्में भी शामिल थी, जिन्हें उन्होंने रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी-13’ के लिए मना कर दिया.
शिव ठाकरे ने खुलासा करते हुए कहा, “हां, मुझे 2 बड़ी मराठी फिल्में ऑफर हुई थीं, दोनों फिल्मों की शूटिंग अप्रैल से शुरू होने वाली थी और मई के अंत तक खत्म हो जाती. मेरी डेट्स आपस में टकरा रही थीं क्योंकि मैंने खतरों के खिलाड़ी के लिए साईन किया था. साथ ही मेरा दिल भी शो की ओर जा रहा था, इसलिए मैं उसके साथ गया.”
एक्टर ने आगे कहा, “अमरावती की गली से यहां तक पहुंचा हूं तो मतलब, मैं सही दिशा में जा रहा हूं. बस थोड़ी और मेहनत की जरूरत है. और आज नहीं तो अगले साल, नहीं तो 5 साल बाद, मैं आखिरकार एक फिल्म करूंगा. मेरी कुछ और फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो खतरों के खिलाड़ी के बाद मैं उनमें करने वाला हूं.”
बता दें, शिव ठाकरे की इंस्टाग्राम में 2.3 मिलियन फॉलेवर्स हैं. शिव ठाकरे के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी-13’ में ऐश्वर्या शर्मा, शेजान एम खान, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, न्यारा बनर्जी, अरिजीत तनेजा, रोहित बोस रॉय, साउंडस मौफकीर और अर्चना गौतम जैसे कई सेलेब्स नजर आएंगे. कहा जा रहा कि 11 मई को सभी सेलेब्स साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे.