कल्पना सोरेन ने रची थी हमले की साजिश – जयश्री सोरेन

, ,

|

Share:


Ranchi : सीता सोरेन और दुर्गा सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने अपनी चाची और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन कहतीं हैं- ‘झारखंड झुकेगा नहीं’, लेकिन भ्रष्टाचार करके आपलोग ही झारखंड को झुका रहे हैं.

बता दें कि गुरूवार को जयश्री ने अपनी मां सीता सोरेन के साथ दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं. पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयश्री ने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता गुंडाराज चला रहे हैं. लेकिन, उनका गुंडाराज ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. झामुमो के गुंडों को भी यह बात समझ आ गई है.

इतना ही नहीं जयश्री सोरेन ने अपनी चाची कल्पना सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रचार प्रसार के दौरान टेसजुडिया गांव में झामुमो के वरिष्ठ नेता व उनके समर्थक उन पर और उनकी बहनों पर हमला करने के मकसद से ईंट पत्थर के साथ रास्ते में खड़े थे.

जयश्री ने आगे कहा कि हमें बाद में इसकी जनकारी मिली की ये हमले की साजिश मेरी चाची कल्पना सोरेन ने रची थी. जो इन दिनो झामुमो को चला रही है.

Tags:

Latest Updates