कल्पना सोरेन ने दो सेट में भरा नामांकन पर्चा

, ,

|

Share:


Ranchi : गांडेय विधानसभा से कल्पना सोरेन ने नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें कि गांडेय से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरी कल्पना सोरेन ने आज निर्वाची अधिकारी गुलाम संमदानी के समझ नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

कल्पना सोरेन ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद समेत कई नेता मौजूद रहे. कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरों को साझा कर लिखा है कि गांडेय विधानसभा के अपने लोगों की सेवा करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो उम्मीदवार के रूप में मैंने आज नामांकन पत्र दाखिल किया।

गांडेय विधानसभा की जनता का स्नेह, आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और मां का आशीर्वाद तथा हेमन्त जी का साथ ही मेरा हौसला है, मेरी ताकत है, मेरा विश्वास है। जीतेंगे गांडेय! जीतेगा झारखण्ड! एक ही नारा हेमन्त दुबारा

Tags:

Latest Updates