कल्पना सोरन 29 अप्रैल को गांडेय उपचुनाव के लिए भरेंगी पर्चा

, ,

|

Share:


Ranchi : गांडेय उपचुनाव में बतौर प्रत्याशी कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन दाखिल करने कल्पना सोरेन के साथ मुख्यमंत्री चपांई सोरेन समेत झामुमो के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. इस दिन गांडेय में एक सभा का आयोजन किया जाएगा.

जहां कल्पना सोरेन सभा को संबोधित भी करेंगी.कल्पना सोरेन के नामांकन को लेकर झामुमो अपनी तैयारी में जुट गया है. गिरिडिह से कोडरमा जिला समिति को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि गांडेय में नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से ही शुरु हो गई है, और 3 मई को नामांकन की अंतिम तिथि है. जबकि गांडेय उपचुनाव के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
वहीं गिरिडिह लोकसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो 6 मई को पर्चा भरेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री चपांई सोरेन और कल्पना सोरेन मौजूद रहेंगे.

Tags:

Latest Updates