पेपर लीक मामले में JPSC आयोग का बड़ा बयान…

, ,

|

Share:


RANCHI : जेपीएससी पेपर लीक आरोप के बीच बीते कल रविवार को 11 वीं जेपीएससी की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है. एक ओर जहां राज्य के कई एग्जाम सेंटरों में छात्रो ने पेपर लीक का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी ओर आयोग ने पेपर लीक होने के आरोप को ही नकार दिया है.

बता दें कि कल झारखण्ड के 834 परीक्षा केंद्रों पर जेपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई परीक्षा केंद्रो पर छात्रों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया. चतरा, धनबाद, जामताड़ा सहित कई जगहों पर छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया.

इसी बीच अब जेपीएससी अध्यक्ष डॉ मेरी नीलीमा केरकेट्टा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पेपर लीक की बात बेबुनियाद है. जहां तक पेपर लीक की बात है तो वो नियमानुसार विडियोग्राफी के साथ खोला गया था. वहीं जामताड़ा मामले की जांच वहां के डीसी और पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.

Tags:

Latest Updates