Ranchi : इंडिया गठबंधन के सहयोग दल राजद को अब मना लिया गया है, सीट बंटवारे को लेकर बात बन गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजद को 7 सीटें मिली है. कुछ घंटे पहले तेजस्वी यादव को हेमंत सोरेन ने सीएम आवास बुलाया था. कहा जा रहा है इस मुलाकात में सीटों को लेकर बात बन गई है.
इन सीटों पर राजद लड़ेंगी चुनाव
जिन सात सीटों पर बात बन गई है. वो सीटें हैं गोड्डा, देवघर, कोडरमा, चतरा, छतरपुर, हुसैनाबाद और बरकट्टा सीट पर चुनाव लड़ेगा. वहीं विश्रामपुर सीट पर अभी भी बात-चीत चल रही है.
बहुत संभावना है कि कुछ देर में प्रत्याशियों की सूची भी झामुमो कर दें, क्योंकि कहा जा रहा था कि झामुमो रविवार को ही प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली थी, लेकिन राजद को लेकर चल रहे विवाद के वजह से प्रत्याशियों की सूची को जारी नहीं किया गया.
आपको बता दें कि बीते दो दिनों से इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर साफ तौर पर राजद की नाराजगी देखी जा रही थी.