21 अगस्त को भारत बंद का JMM ने किया समर्थन

|

Share:


अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का  आह्वान किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस भारत बंद को समर्थन देने का फैसला लिया है. साथ ही इसमें उसकी सक्रिय भागीदारी भी होगी. इस संबंध में पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय के स्तर से पार्टी के केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारियों, यों सदस्य, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव और जिला संयोजकों को भी चिट्ठी लिखकर सूचना दी गयी है.

इसमें कहा गया है कि विगत दिनों एससी- एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण पर भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया निर्णय इस वर्ग के उत्थान और मजबूती में बाधक है. सामाजिक संगठनों द्वारा इस निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक संपूर्ण भारत बंद का निर्णय लिया गया है. पार्टी नेतृत्व द्वारा इस भारत बंद को सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है. पार्टी के सभी पदाधिकारी, जिला सचिव, जिला संयोजक भारत बंद में शामिल होकर सक्रिय रूप से अपना समर्थन देंगे.

 

 

Tags:

Latest Updates