झारखंड के सभी जिलों में खुलेगा झामुमो का कार्यालय : विनोद पांडेय

Share:

चुनाव नजदीक आने के साथ ही पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने में लग गई है. चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने फैसला लिया है कि अब राज्य के सभी जिलों में झामुमो अपना कार्यालय खोलेगी. इसी बीच सोमवार को बिरसा मुंडा पार्क के समीप, कुर्मीडीह बाइपास रोड पर स्थित झामुमो जिला कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस कार्यालय के उद्घाटन झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडे के हाथों किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय महासचिव, राज्य समन्वय समिति सदस्य विनोद पांडेय, विशिष्ट अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व केंद्रीय महासचिव, सदस्य राज्य समन्वय समिति फागू बेसरा शामिल हुए.

मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि जल्द ही राज्य के सभी जिलों में पार्टी का स्थायी कार्यालय खुलेगा. पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी की संपत्ति हैं. गुरु जी ने जो सपना देखा था, उसे आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साकार कर रहें हैं. भाजपा केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार को परेशान और बदनाम कर रही है.

वहीं कार्यक्रम को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को ओर मजबूत करना हैं क्योंकि पार्टी मजबूत रहेंगी तब ही एनडीए को मजबूती से चुनौती दे पायेंगे.

 

 

Tags:

Latest Updates