Ranchi : पूरे राज्य में आज और कल भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 12 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारिश के साथ वज्रपात होने की भी संभानाए जताई गई है. रांची में अगले 14 सितंबर तक हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश होने की उम्मीद है.
बता दें कि मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का असर अगले कुछ दिनों तक झारखंड में रहेगा. सबसे अधिक असर गढ़वा, पालामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिला शामिल है जहां भारी बारिश हो सकती है.
वहीं पिछले 24 घंटो की बात करें तो रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, सबसे अधिक 9 एमएम बारिश सरायकेला में और सबसे अधिक 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान गोड्डा में दर्ज किया गया.