झारखंड : कई इनामी नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण

,

|

Share:


झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भाकपा (माओवादी) संगठन के पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. बता दें कि सभी नक्सलियों ने सोमवार यानी 08 मई को रांची जोनल आईजी  कार्यालय में सरेंडर किया. सभी नक्सलियों ने आईजी एवी होमकर, सीआरपीएफ के आईजी, डीआईजी चतरा, एसपी चतरा के सामने सरेंडर किया.

सरेंडर करने वालों में कई इनामी

बता दें कि जिन नक्सलियों ने आज सरेंडर किया है. उसमें 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंगू,  पांच लाख का इनामी सब-जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लटन, सब-जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम, सब-जोनल कमांडर संतोष भुईया उर्फ सुकन और दस्ता सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया शामिल है.

भारी मात्रा में हथियार और गोली भी किए जमा

बता दें कि झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भाकपा (माओवादी) संगठन के पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. वहीं, इस दौरान नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार और गोली भी पदाधिकारियों को सौंप दिए.

इन हथियारों के साथ किया सरेंडर 

सरेंडर के दौरान अमरजीत यादव ने एके-56 – 2 पीस, एसएआर – 1 पीस, इंसास राइफल – 1 पीस, राइफल ( .303 ) – 2 पीस, एमएम यूएस राइफल – 1 पीस, देशी बंधूक – 2 पीस, 1855 राउंड जिंदा गोली, विभिन्न हथियारों का मैगजीन – 41 पीस, वायरलेस सेट- 16 पीस समेत अन्य सामान शामिल है.

 

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम

1) 10 लाख के इनामी, जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंगू

2 ) 05 लाख के इनामी , सब – जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लटन

3 ) सब – जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम

4 ) सब – जोनल कमांडर संतोष भुईया उर्फ सुकन

5 ) दस्ता सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया

Tags:

Latest Updates