एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलेगी झारखंड की खिलाड़ी सरिता

|

Share:


एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप (Asian Track Cycling Championship) का आयोजन इस बार मलेशिया में 14 से 19 जून तक होगा. इस आयोजन में भाग लेने के लिए झारखंड की बेटी सरिता कुमारी का भी चयन भारतीय टीम में हुआ है. सरिता के चयन के बाद उनके परिजन काफी खुश हैं.

वहीं, सरिता झारखंड की पहली महिला खिलाड़ी होगी, जो इस चैंपियनशिप में भाग लेगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय टीम बीते शनिवार ही मलेशिया के लिए रवाना हो गई है.

बता दें कि भारतीय टीम में सरिता की चयन की जानकारी खुद साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सरदार मनिंदर पाल सिंह ने झारखंड साइकिल संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक को दी है.

झारखंड के इस जिले की रहने वाली है सरिता

सरिता कुमारी, झारखंड के लोहरदगा जिले की रहने वाली है. लेकिन सरिता कुछ समय पहले से ही  पटियाला में रहकर साइकिलिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. सरिता कुमारी, कई तरह के प्रतियोगिता में पहले भी भाग ले चुकी हैं और कई पदक भी जीत चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार सरिता ने जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय खेलो इंडिया जैसे गेम्स में कई पदक हासिल कर चुकी हैं.

इन्होंने दी बधाई

सरिता का भारतीय टीम में चयन होने पर खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, झारखंड साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक, वरीय उपाध्यक्ष संदीप खन्ना, झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा समेत कई पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.

Tags:

Latest Updates