झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कल बुलाई केंद्रीय समिति की बैठक

, ,

|

Share:


Ranchi : केंद्रीय निर्वाचन आयोग कभी भी झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तैयारी भी चल रही है. इसी बीच सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कल यानि सोमवार को हरमू स्थित सोहराय भवन में केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक बुलाई है.

मिली जानकारी के मुताबिक बैठक कल सुबह 11.30 बजे शुरू होगी, जिसमें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी भाग लेंगे. यह भी संभव है कि खराब स्वास्थ्य के कारण पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन बैठक में न आएं और कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक की अध्यक्षता करें.

वहीं इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि कल की बैठक झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक है, इसलिए केंद्रीय समिति के सदस्यों के साथ-साथ सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और जिला सचिव भी इस बैठक में भाग लेंगे. झामुमो की केंद्रीय समिति में करीब 243 सदस्य हैं, इसके अलावा सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और जिला सचिव जोड़ कर देखा जाए तो इस बैठक में करीब 300 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जिसमें पार्टी के सभी विधायक और सांसद शामिल हैं.

बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि यह बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि नवंबर या दिसंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. और संभावना है कि इस बैठक में चुनाव से जुड़े मुद्दों पर ही विशेष चर्चा हो सकती है. और चुनावी रणनिती भी तैयार किया जा सकता है.

हालांकि झामुमो केंद्रीय समिति की कल होने वाली बैठक को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन मीडिया रिपोट्स के अनुसार बैठक विधानसभा चुनाव पर केंद्रित रहेगी और पार्टी सभी केंद्रीय समिति सदस्यों से मौजूदा सरकार, उसकी कल्याणकारी योजनाओं और महागठबंधन के बारे में जनता के फीडबैक के बारे में फीडबैक लेगी.

Tags:

Latest Updates