सहायक पु्लिसकर्मियों के नौकरी में झारखंड सरकार देगी दो साल का विस्तार

|

Share:


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीते शुक्रवार चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित ‘कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला’ को संबोधित कर रहे थे.  इस मौके पर संबोधन के दौरान उन्होंने झारखंड राज्य में सहायक पुलिस कर्मियों के लिए एक अच्छी घोषणा कर दी है. दरअसल, हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के सहायक पुलिसकर्मियों को दो साल का अवधि विस्तार देने की घोषणा की है. उन्होंने सहायक पुलिस के भविष्य पर चिंता जाताते हुए ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सहायक पुलिसकर्मियों के भविष्य की चिंता है और इस मामले में सरकार ठोस निर्णय लेगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित ‘कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला’ में युवायों के बीच नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दस हजार 20 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. जिसमें 9500 युवा आदीवासी- मूलवासी थे.

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की सरकार जल्द बड़े पैमाने पर स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में चारों ओर से रोजगार के दरवाजे खुल चुके हैं. शिक्षित, कम पढ़े-लिखे और निरक्षर लोगों के लिए रोजगार की कई योजनाएं हैं.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की जो इच्छुक यूवा हैं जो रोजगार में रुची रखते हैं, उनके लिए सराकर ‘मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना’ के तहत आर्थिक मदद का प्रावधान है. सरकार युवाओं को केवल रोजगार नहीं दे रही है, बल्कि उन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में मदद भी कर रही है.

Tags:

Latest Updates