12 विवाह, पत्नियों को मारना-पीटना और 12वीं पत्नी की हत्या. जी हां, गिरिडीह जिला के गांवा थाना क्षेत्र से एक भयावह मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये उस शक्स की 12वीं पत्नी थी. इससे पहले भी वो पत्नियों संग मारपीट करता था.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात की है. जब किसी बात आरोपी रामचंद्र तुरी की अपनी पत्नी(सावित्री देवी) (40 वर्ष) से किसी बात पर अनबन हो गई.आरोपी उस वक्त घर पर बैठकर शराब पी रहा था. मामला इतना बढ़ गया कि रामचंद्र अपनी पत्नी को पीटने लगा. रामचंद्र ने उसे इतना मारा की उसकी जान चली गई.
मृतक सावित्री देवी के तीने बेटे और एक बेटी है
ये मामला गिरिडीह जिला के गांवा थाना क्षेत्र के जमडार, तारापुर का है. हत्या के बाद गांव का माहौल गमगीन है. वहीं, हत्या के आरोपी के प्रति गांव वाले आक्रोशित भी हैं. इसी मामले पर बात करते हुए तारापुर वार्ड सदस्य नें बताया कि इससे पहले आरोपी रामचंद्र तुरी ने 11 और शादियां की थी. ये सभी पत्नियों के साथ मारपीट करता था फिर उन्हें छोड़ देता था. लेकिन रात का विवाद ऐसा हुआ कि इसने अपनी पत्नी की जान ले ली.
पुलिस को सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी रामचंद्र तुरी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे का जांच में जुट गई है.