जल्द घोषित होंगे झारखंड बोर्ड के कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट,जानें

|

Share:


पूरे  देश में सभी राज्यों में बारी-बारी से बोर्ड के रिजल्ट जारी किया जा रहे हैं. इसी बीच झारखंड में भी बीते 23 मई को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन अब तक कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. जैक सूत्रों के मुताबिक अब परीक्षार्थियों को ज्यादा इंतेजार नहीं करना होगा.

कब घोषित होंगे रिजल्ट

झारखण्ड अधिविद्य परिषद (जैक)  द्वारा कक्षा 12 कला और वाणिज्य वर्गों के परीक्षाफल घोषित किए जाने की तिथि का एलान नहीं किया गया है, लेकिन विभिन्न मीडिया अपडेट्स के मुताबिक परिणाम इसी सप्ताह के दौरान घोषित किए जा सकते हैं। बताया जा रहै कि संभवत रिजल्ट 31 मई को जारी किए जा सकते हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैक 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 और जैक 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 की घोषणा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग सचिव के. के. रवि कुमार और झारखण्ड बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार महतो द्वारा संयुक्त रूप से की जा सकती है।

यहां देखें अपना रिजल्ट

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक के आधिकारिक बेवसाइट jacresults.com और  jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं .

Tags:

Latest Updates